क्राइम

दोनो हत्याओं के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Spread the love

अकोला

दानिश चौधरी 

एसपी बच्चन सिंह के आदेश पर और शहर के एसडीपीओ सतीश कुलकर्णी के नेतृत्व में रामदासपेठ पुलिस ने अतुल और भवानी पेठ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में राज की हत्या के मामले में रामदासपेठ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक मनोज बाहुरे और डीबी पथक और पुलिस टीम ने दोनों हत्याओं के मुख्य आरोपी शेलार फैल निवासी मनीष शरदराव भाकरे उम्र 20 वर्ष,हृषिकेश दीपक अपोतिकर उम्र 19 वर्ष, दोनों देशमुख पेठ निवासी अकोला को हिरासत में लिया गया. खास बात यह है कि ये तीनों ही दोनों हत्याओं के आरोपी हैं, पहले रेलवे स्टेशन चौक पर अतुल की हत्या की गई और उसके कुछ देर बाद राज की भवानी पेठ स्थित उसके घर के पास चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close