क्राइम
दोनो हत्याओं के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
अकोला
दानिश चौधरी
एसपी बच्चन सिंह के आदेश पर और शहर के एसडीपीओ सतीश कुलकर्णी के नेतृत्व में रामदासपेठ पुलिस ने अतुल और भवानी पेठ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में राज की हत्या के मामले में रामदासपेठ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक मनोज बाहुरे और डीबी पथक और पुलिस टीम ने दोनों हत्याओं के मुख्य आरोपी शेलार फैल निवासी मनीष शरदराव भाकरे उम्र 20 वर्ष,हृषिकेश दीपक अपोतिकर उम्र 19 वर्ष, दोनों देशमुख पेठ निवासी अकोला को हिरासत में लिया गया. खास बात यह है कि ये तीनों ही दोनों हत्याओं के आरोपी हैं, पहले रेलवे स्टेशन चौक पर अतुल की हत्या की गई और उसके कुछ देर बाद राज की भवानी पेठ स्थित उसके घर के पास चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1