सिन्धी समाज के इष्टदेव भगवान श्री.झूलेलाल साई का चालिया साहेब बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है
आर्वी / संवाददाता
आर्वी मे जय झूलेलाल के जयकारों(आयो लाल सभई चव झूलेलाल) से आर्वी शहर गुंजायमान हो गया
सैकड़ो भक्त जयकारे लगाते हुए नाचते गाते हुए साईं जी की शोभायात्रा के साथ चल पड़े
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्वी शहर मे चल रहे चालिहाँ उत्सव के उपलक्ष मे
श्री संत शिरोमणि लालदास साहेब जी का आर्वी मे शुभ आगमन होते ही साईं जी का भव्य स्वागत किया गया
सुबह से शाम तक साईं जी के दर्शनो के लिए भक्तो का तांता लगा रहा
शाम 5 बजे साईं जी ने पुरसुमल चौक स्तिथ श्रीझूलेला ल मंदिर जाकर दर्शन किये वही से शोभायात्रा की शरुवात की गयी शोभायात्रा मे सैकड़ो भक्त और भगतानिया नाचते गाते हुए साईं जी के साथ चल रहे थे जगह जगह शोभायात्रा के. स्वागत के लिए भक्तो का ताँ ता लगा हुआ था शोभायात्रा का समापन श्री गुरुनानक सिंधी धर्मशाला मे हुआ श्री गुरुनानक धर्मशाला मे भव्य सत्संग का आयोजन किया गया था
श्री संत लालसाई जी ने सतसंग मे बताया सिंधी समाज मे हर क्षेत्र मे पोस्ट प्राप्त की है।
सिंधी समाज के लिए अभिमान की बात है।
आप अपनी सिंधी मातृभाष को हर छोटे बड़ो ने महत्त्व देना चाइए आपस मे अपने घरों में
बच्चो के साथ सिंधी मे ही बाते करनी चाइये
सत्संग पश्यात भव्य लंगर का आयोजेन बाबा गुरमुखदास से हुवा समिति ने किया
साईंजी के इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी सिंधी समाज, तथा झूलेलाल उत्सव समिति, गुरुनानक सिंधी धर्मशाला के सभी पदाधिकारियों ने विशेष सहकार्य किया,