क्राइम

शारीरिक व आर्थिक शोषण प्रकरण में मामला दर्ज

Spread the love

अकोला / संवाददाता

प्रेमी के लिए पति को तलाक देकर मायके में रहनेवाली महिला का शारीरिक व आर्थिक शोषण किए जाने के बाद हो रहे अत्याचार के चलते संबंधित महिला ने सिवील लाईन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने उमरी परिसर निवासी किशोर सदाशिव (46) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक बडी उमरी शिक्षक कालोनी निवासी किशोर (46) के एक 38 वर्षीय महिला के साथ काफी समय से प्रेमसंबंध थे. यह महिला विवाहित रहने के बावजूद उसके किशोर के साथ प्रेमसंबंध कायम रहे और वह अपने प्रेमी के लिए अपने पति को छोड़ने के लिए तैयार हो गई. किशोर ने अपनी इस विवाहित प्रेमिका को अनेक स्थानो पर ले जाकर उसका लैंगिक शोषण किया. साथ ही उसका आर्थिक शोषण भी किया. मामला बढने पर किशोर सदाशिव ने पिछले तीन साल से महिला से दूरियां बढाना शुरु कर दिया. इस कारण अपना आर्थिक और शारीरिक शोषण होने की बात ध्यान में आने के बाद इस महिला ने अपने संबंधो के चलते किशोर को दिए साढेछह लाख रुपए मांगे तब उसने पैसे देने से इंकार कर दिया और दोबारा ऐसी बात करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी. महिला ने आखिरकार सिवील लाईन पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने किशोर के खिलाफ धारा 376, 376 (2) (एन), 307, 417, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close