क्राइम

माशूका से मोहब्बत के चलते  आशिक ने उसकी छोटी बहन को छेडनेवाले की की हत्या 

Spread the love

सुलतानपुर (यूपी)/ नवप्रहार मीडिया

                  कहते है की इंसान इश्क में उस कदर वागल हो जाता है की वह अपनी मोहब्बत को पाने किसी भी हद तक जा सकता है. अपनी माशूका की छोटी बहन को छेडनेवाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है.हत्या के बाद आशिक अपने तीन दोस्तो के साथ फरार हो चुका था. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

                 जसपारा निवासी निरजसिंग उर्फ गोलू का बारुई गाँव निवासी युवती से प्रेमसंबंध चल रहा था. सुरौली निवासी सफदर इमाम निरजसिंग की माशूका की छोटी बहन को छेड़ा करता था. वह जहां कही जाती सफदर उसका पीछा करता हुआ पहुंच जाता था.तथा उसके पीछे कागज के टुकड़े पर अपना मोबाइल नंबर छोड़ दिया करता था. सफदर की इस हरकत से निरजसिंग की माशूका की छोटी बहन तंग आ चुकी थी. यह बात निरजसिंग की माशूका ने नीरज को बताई .

                   सफदर किसी काम से जसपारा आया हुआ था. जिसकी भनक निरजसिंग को लग गई . नीरज अपने साथी राज सिंह, राजन कुमार और  पंकज को साथ लेकर  आंबेडकर पार्क में पहुंचा. निरजसिंग तथा उसके साथी बारुई गाव की ओर जानेवाले रास्ते पर पार्क से कुछ ही दूरी पर खड़े होकर सफदर का इंतजार करने लगे. जैसे ही सफदर वहां पहुंचा चारो ने उसका रास्ता रोक लिया.तथा उससे झगड़ने लगे .गुस्से से लालपिला हुआ सफदर अपने बाइक से उतरा तथा उसने नीरज को दी चार चाटे जड़ दिए. जिससे नीरज बौखला गया. उसने पास रखी पिस्तौल निकालकर सफदर के सर पर गोली चला दी .

         जिससे सफदर की मौत हो गई.  हत्या के बाद जब नीरज तथा उसके साथियों को पता चला कि सफदर रिटायर्ड इंस्पेक्टर का बेटा है तो वह चारो वहां से भाग निकले. जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close