दुनियां में मचने वाली है तबाही ? किसने की भविष्यवाणी

अपने भविष्य में क्या छिपा है यह जानने की उत्सुकता हर किसी को होती है। दुनिया में ऐसे भी भविष्यकार हुए है जिन्होंने आगे के आने वाले सैकड़ों वर्षों में क्या होनेवाला है इस बात की भविष्यवाणी की है। बाबा वेगा तथा नास्त्रेदमस। द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां शतप्रतिशत सही साबित हुई है । बाबा वेगा और नास्त्रेदमस ने दुनिया का नाश होने की बात अपने भविष्यवाणी में की है । सन 2025 दुनिया के लिए घातक ठहरने की बात की है । हाल ही में एक और भविष्यवक्ता चर्चा में है, जिनका नाम ब्रँडन डेल बिग्स है। इन्होंने अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी की थी जो सही साबित हुई है।
अमेरिका के ओल्काहोमा राज्य के एक चर्च में बतौर पादरी कार्यरत बिग्स बिग्स बाबा नाम से भी मशहूर है। उन्होंने हाल ही में भूकंप के बारे में भविष्यवाणी की है। अभी तक के इतिहास में ऐसा भूकंप कभी आया नहीं है इतना विनाशकारी भूकंप आने की बात वेग्स कह रहे है।
बाबा बिग्स का कहना है कि भगवान ने उन्हें साक्षात दर्शन देकर कहा है कि न्यू मॅड्रिट फॉल्ट लाइन पर दस रिक्टर स्केल का भूकंप आने वाला है। यह भूकंप किसी प्रलय से कम नहीं होगा। इसमें बच्चों से लेकर तक बूढ़े तक दम तोड़ देंगे। इस हादसे में कमसेकम 1800 लोगों की मौत होगी। जिस घर की नींव सीमेंट पर है उन घरों की बड़े पैमाने पर तबाही होनेवाली है।
न्यू मॅड्रिड फॉल्ट लाइन अमेरिका के मिसौरी, अर्कांसास, टेनेसी, केंटकी तथा इलिनॉइ से गुजरती है. बिग्स के दावे के मुताबिक भूकंपंखे बाद एक चेन रिएक्शन होगी. जिसके बाद 6.5 तीव्रताका आफ्टरशॉक टेक्सारकाना (टेक्सास) से लेकर ओक्लाहोमा तक महसूस होगा।
नदिया की धार उलटी बहेगी – बाबा बिग्स का कहना है कि इस भूकंप से तबाही तो मचेगी ही साथ में मिसिसिपी नदी उलटी दिशा में बहेगी। बसंत ऋतु में यह तबाही आएगी। उनका कहना है कि उन्होंने सपने में पेड़ के इस मौसम में नए पत्ते उगते देखे है। जो अलग ही तरह के थे।
ट्रंप पर हमले को लेकर की थी भविष्यवाणी – बाबा बिग्स ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी की थी । उन्होंने एक व्हिडिओ के जरिए 14मार्च को संदेश दिया था कि उन्होंने कहा था कि उन्होंने ट्रंप को उठते हुए देखा था। उनपर जानलेवा हमला होता देखा था। उनके कान के पास से गोली निकलते देखा था.। बिंग्स की यह भविष्यवाणी शतप्रतिशत सही हुई। अमेरिका में हुए चुनाव के दौरान 13 जुलाई को ट्रंप पर हमला हुआ था। हमलावर द्वारा दगी गई गोली उनके कान के पास से होकर निकल गई थी। जिसमें ट्रंप बल बाल बचे थे।