दोहरे हत्याकांड से दहला अकोला: पिता ने ही कुल्हाड़ी से वार करके अपनी बेटी एवं पत्नी की हत्या
अकोला / दानिश चौधरी
लगातार दो मर्डर होने की घटना अकोला वासी भूले ही नहीं थे की आज फिर रामदासपेठ पुलिस थाना अंतर्गत डबल मर्डर होने का मामला सामने आया है। जिसमें जन्मदाता पिता ने अपनी बेटी और पत्नी की हत्या करने से परिसर समेत शहर में हलचल मच गई।रामदासपेठ पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले संतोषी माता मंदिर के समीप म्हात्रे परिवार में आज दिल दहलाने वाली घटना घटी इस परिवार में ही कल शादी होने से घर में मेहमान आए हुए थे। यह हत्या का मामला सामने आने से शोक की लहर फैल गई है। संतोषी माता मंदिर को लगकर रहने वाले घर में एक म्हात्रे परिवार रहता था इस परिवार में मनीष म्हात्रे ( 39) साल यह अपनी बीवी लक्ष्मी 30 वर्षीय एवं 9 वर्षीय बेटी माही ऐसा परिवार था किंतु मनीष को शराब की आदत होने के कारण घर में लगातार विवाद करते रहता था। जिससे परेशान होकर 5 वर्ष पहले उसकी पत्नी लक्ष्मी अपनी बेटी के साथ नांदेड़ में अपने मायके चली गई थी तथा बेटी को शिक्षा के लिए मुंबई में अपने परिजनो के पास भेजी हुई थी किंतु 25 अप्रैल को घर में शादी होने के कारण लक्ष्मी और माही इन्हें बुलाया गया था। घर में शादी के कार्य को समाप्त करके सब थक-हार के सब सोए हुए थे किंतु रात के समय मनीष और लक्ष्मी इनमें विवाद हुआ था और यह विवाद इतना बड़ा के मनीष द्वारा कुल्हाड़ी से वार करके अपनी बेटी को खून में नहला दिया और यह देखकर उसकी पत्नी लक्ष्मी चिल्लाने लगी तो मनीष ने उसपर भी वार करके उसकी हत्या कर दी घटना की जानकारी मिलते ही रामदास पेठ पुलिस थाना के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे आरोपी को गिरफ्तार किया है। किया घटनास्थल पर अकोला शहर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी, रामदासपेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार एवं कर्मचारि पहुंचे हुए थे इस घटना में पुलिस ने आरोपी मनीष म्हात्रे को गिरफ्तार किया है किंतु घटी हुई घटना से परिसर में हलचल मच गई है आगे की जांच रामदास पेठ पुलिस कर रही है।