शाशकीय
ठाकूर की एक कागजी गोली और कृषि अफसर का पत्ता कट

मालसुतो अभियान में लगा था वालदे
कृषि सेवा केंद्र वालो से थी वालदे की सांठगांठ
दुकानदारों से लेनदेन कर दबा देता था मामला
किसानों के सरकारी अनुदान पर भी रहती थी नजर
धामणगाव रेल्वे / एस. कुमार

कहते है की किसी भी चीज की अती हानिकारक होती है. इसलिए बड़ेबुज़ुर्ग हर चीज लिमिट में करने की सलाह देते है. पर पैसा भलो भलो की नीयत खराब कर देता है. ऐसा की कुछ वालदे के साथ हुआ है. मालसुतो अभियान में लगे वालदे की शिकायत के बाद हरकत में आए राष्ट्रवादी के तहसील प्रमुख दुर्गाबक्षसिंह ठाकुर ने उसके खिलाफ दिए एक शिकायत के बाद वालदे का फौरन तबादला कर दिया गया.
प्रभारी कृषि अधिकारी के तौर पर कार्यरत वालदे ने धामनगाव तहसील में कहर मचा रखा था. किसानों के हितों से कोई सरोकार न रखने वाले वालदे मलसुतो अभियान में इस कदर मशगूल हुआ था कि उसे पैसो के आगे अपना कर्तव्य तथा किसानों का हित बौना लगने लगा था.
वालदे के कार्यकाल में जमकर बेचा जा रहा था प्रतिबंधित बीटी सीड – बतौर किसान वालदे के कार्यकाल में प्रतिबंधित सीड जमकर बेचा जा रहा था.जब इसकी इसकी शिकायत वालदे से की जाती तो वालदे यह कह कर किसानों की बात उड़ा देता की आप उस ओर ध्यान ही क्यों देते हो आप आप का काम।करो उन्हें उनका करने दो .
कृषि सेवा केंद्र संचालको से थी वालदे कि सांठगाठ – तहसील के कृषि सेवा केंद्र संचालको से वालदे की सांठगांठ होने की बात कथित तौर पर कही जा रही है. ठाकुर के पास जब यह शिकायत आयी कि वालदे ने तहसील के एक कृषि सेवा केंद्र संचालक के यहां धाड़ डालकर 30 हजार रु. में मामला सेटल किया तो किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ठाकुर ने इस मामले की शिकायत वरिष्ठ स्तर पर कर दी .
ठाकुर की एक कागजी गोली और वालदे का पत्ता कट – ठाकुर को वालदे के क्रियाकलापो के बारेमे पता चलने पर ठाकुर ने तत्कालीन विरोधी पक्ष नेता अजित पवार के अमरावती दौरे पर आने के बाद वालदे कि शिकायत कर दी और वालदे का पत्ता साफ हो गया.
किसानों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नही- राष्ट्रवादी के तहसील प्रमुख ठाकुर का कहना है कि किसान होने के नाते उन्हें किसानों का दर्द भलीभांति पता है. खेत से निकली फसल ही किसानों के साल भर के जीवनयापन का जरिया है. इसवजह किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ करनेवाले किसी को भी बक्शा नही जाएगा .दुर्गाबक्षसिंह ठाकरत. अ. राष्ट्रवादी कोंग्रेस ,धा.रे.