प्रतिष्ठित उद्योगपति के बंगले पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ, करोड़ों का माल ले उडने की आशंका
अकोला / प्रतिनिधी
खदान पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले सहकर नगर परिसर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों का माल ले उड़ने का मामला सामने आया है। यह चोरी की घटना गौरक्षण रोड़ के सहकार नगर में स्थित भरतीया के घर में होने का सामने आया है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और संपूर्ण प्रक्रिया को गंभीरता से लेते हुए जांच आरंभ कर दी। चोरी प्रकरण में जल्द से जल्द पर्दाफाश हो इसके लिए पथक तैयार किए गए हैं। तथा चोरों की तलाश की जा रही है। खदान पुलिस ने इस प्रकरण में चोरी का अपराध दर्ज किया है पुलिस द्वारा आसपास के परिसर के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। डॉग स्क्वाड पथक भी घटना स्थल पर पहुंचे थे। पुलिस को मौका ए वारदात से कुछ अहम वस्तुएं बरामद हुई है। जिसमें बंगले के पिछले हिस्से से चोरी के लिए उपयोग में लाई गई लोहे की सीढ़ी तथा आभूषण रखना के डिब्बे मिले हैं इस तरह चोरी की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, एसडीपीओ कुलकर्णी, अपराध शाखा के शंकर शेलके, खदान पुलिस थाना के धनंजय सयारे यह भी घटना स्थल पर पहुंचे। बड़ी मात्रा में नकद चोरी होने की जानकारी प्राप्त हुई है 2 करोड़ के करीब मुद्देमाल चोरी होने की लगभग जानकारी सूत्रों द्वारा मिली है आपको बता दे कि गुरुवार की रात भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं सामने आई थी। पातुर तहसील के आलेगांव में गुरुवार रात चोरों ने कोहराम मचाया था जिसमें चोरों द्वारा तीन स्थानों पर हाथ साफ करते हुए 6 लाख से ज्यादा कीमत के मुद्दे माल पर हाथ साफ किया था। लगातार चोरी की बढ़ती वारदातें यह चिंता का विषय बनी हुई है इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की मांग उठ रही है। नागरिकों में खौफ का वातावरण निर्माण हुआ है।