सी ए डी पुलगांव के समादेश्क ब्रिगेडियर कोशलेश पंधाल के मार्गदर्शन में सीएडी के खिलाडियो ने अर्जित की सफलता
1 स्वर्ण,6 रजत ,और 4 कांस्य पदक जीत कर पुलगांव सी ए डी का बढ़ाया गौरव
पुलगाव रेलवे स्टेशन पर हुवा भव्यदिव्य स्वागत
फूलो से सजे ट्रक पर निकली गई शोभा यात्रा
पुलगाव /संवाददाता
अहमदबाद यूनिवर्सिटी,गुजरात में आयोजित दूसरे इंडियन फायर सर्विस खेल में पुलगांव सेंट्रल एम्यूनेशन डिपो के कर्मचारी खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण ,6 रजत और 4 कांस्य पदक जीत कर पुलगांव सी ए डी को सम्मान दिलाया,
आयोजित खेल स्पर्धा में 100,200,400,1500,5000, मीटर एथलीट, शॉर्ट फूट, बैडमिंटन,टेबल टेनिस,कुस्ती,लोन टेनिस,पंप ड्रिल ,कुस्ती और टेफेस्ट फायर फाइटर गेम आयोजित किए गए जिसमे सम्पूर्ण भारत से 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया पुलगांव सी ए डी से 35 खिलाड़ी ने सभी खेल में हिस्सा लिया। टफेस्ट फायर फाइटर और 5000mtr में फायरमैन मोहन कावरे ने ४५ से ६० वर्ग में रजत और कांस्य पदक हासिल किया। 5000 mtr में फायरमन जयदेव को स्वर्ण,5000mtr 35+ में FED हिम्मत सिंह को रजत पदक, ४००मीटर दौड़ में फायरमैन आदर्श को रजत और फायरमैन संदीप को कांस्य पदक,1500mtr में फायरमैन अशोक को रजत,कुश्ती में फायरमैन सुरेंद्र ने रजत और फायरमैन अमनदीप ने कांस्य पदक हासिल किया। लॉन टेनिस में खुले जोड़ी वर्ग में ले कर्नल रोहित मन्हास और फायरमैन गोपीनाथ ने रजत, लॉन टेनीस 35+ जोड़ी वर्ग में ले कर्नल रोहित मन्हास और फायरमैन विक्रम झाड़े ने रजत पदक प्राप्त किया । इसके उपरांत एस ओ सचिन करमोरे,अमित भांडे,सुधाकर भंगाड़े,फायरमैन निलेश शेंडे,हर्षित पावर,नितिन हेडाऊ,सुधीर सिंह ,गजानन हिंगे,मनवीर सिंह ,अनित,साजन,समीर,हसीन,योगपाल ,रंजीत,धरमवीर,उमाकांत,अरुण,रविंद्र,सुनील,FED लालाराम,हुसैन,मंगेश डफरे इत्यादि खेल मे भाग लिया टीम के साथ कोऑर्डिनेटर व कोच संजय राऊत गए थे। इस उपलब्धि पर पुलगांव सेंट्रल एम्यूनेशन डिपो समदेशःक ब्रेगेडियर कौशलेश पंघाल, डेप्युटी समादेशक, प्रशासकीय अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी,सैनिक/अर्सैनिक कर्मचारी ने प्रशंसा की