निवड / नियुक्ती / सुयश

‘अनुराग्यम्’ द्वारा आयोजित आंतराष्ट्रीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता मे एसओएस की आराध्या बरेठीया ने लगाए चार चाँद

Spread the love

धामणगाव रेल्वे / संवाददाता

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर न्यू दिल्ली के ‘अनुराग्यम्’ ग्रुप द्वारा अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन चित्रकला स्पधा का आयोजन किया गया। ९ सितंबर २०२३ को आयोजित इस प्रतियोगिता मे ‘नटखट, कृष्णा’ इस विषय पर स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, धामणगांव रेल्वे की कक्षा ३ की छात्रा आराध्या अनिल बरेठीया ने उत्कृष्ट चित्र निकालकर सहभाग लिया।

इस प्रतियोगिता मे विभिन्न देशों के छात्रों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। जिसमे ज्यूनिअर ग्रुप’ उत्कृष्ट चित्र निकालने के लिए आराध्या बरेठीया को विशेष प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आराध्या ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माँ किरण, पिता अनिल बरेठीया, पूरे परिवार, स्कूल प्रिसिंपल साई नीरजा और चित्रकला शिक्षक अतुल मांडवकर सर को देती हैं। इसी के साथ समय- समय पर उसकी उपलब्धियों पर उसे बधाई और शुभकामनाये देने के लिए अपने सभी परिचित, नितीन श्रीवास सर, शिक्षण और गैरशिक्षण कर्मचारियों को भी धन्यवाद देती हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Click to Join Our Group