ब्रेकिंग न्यूज

चार्टर्ड प्लेन रनवे से फिसला ; आठ लोग हताहत 

Spread the love
हवाईजहाज के हुए दो टुकड़े  
 
मुम्बई / नवप्रहार मीडिया 

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण कम से कम 8 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विमान में छह यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। विमान ने विजाग यानी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से उड़ान भरी थी और यहां हवाई अड्डे के रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि घटना के बाद उड़ान संचालन निलंबित कर दिया गया और सभी सुरक्षा जांच के बाद ही फिर से शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि मामूली रूप से घायल हुए तीन लोगों को हवाई अड्डे के नजदीकी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों के विवरण की प्रतीक्षा है।
मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार विमान में सवार आठ लोगों में एक डेनिश नागरिक और एक महिला सहित सात भारतीय और पायलट तथा सह-पायलट थे। चालक दल के दो सदस्य कैप्टन सुनील और कैप्टन नील हैं, जबकि यात्रियों में ध्रुव कोटक, लार्स सोरेनसेन, के.के. कृष्णदास, आकाश शेट्टी, अरुल साली और एकमात्र महिला कामाक्षी हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े पांच बजे घटित हुई दुर्घटना की वजह भारी बारिश और कम द्दश्यता बताई जा रही है।
वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल ने विशाखापत्तनम से उड़ान भरी थी मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय फिसल गया। विमानन नियामक (डीजीसीए) ने कहा, ‘विमान में छह यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। भारी बारिश के कारण द्दश्यता 700 मीटर थी।’ घटना की वजह का सही पता लगाने के लिए जांचकर्ताओं को अभी भी ब्लैक बॉक्स की जांच करनी है।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close