क्राइम
नागपुर हवाई अड्डे पर दो बुकी गिरफतार

नागपूर / अमित वानखडे
सोनेगाव पोलीस स्टेशन नागपुर को गुप्त जानकारी मिली की दो बुकी गोवा फ्लाइट से ११.५० के फ्लाइट से आ रहे है। सोनेगांव पोलिस ने नागपुर हवाई अड्डे से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। और उनसे पूछ ताच्छ किया । उनके पास से लैपटॉप और मोबाइल बरामत हुए जिससे की यह यकीन हुआ की दोनो क्रिकेट बुकी है। साथ ही ऑनलाइन आर्थिक लेन देन के सबूत भी। बरमात हुए। FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है।
आरोपियों के नाम कुणाल सचदेवा और हेमंत गुरु बक्सनी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1