श्री राम मंदिर सावरी में रामनवमी उत्सव की धूम
भंडारा / संवाददाता
इस वर्ष श्री राम मंदिर सावरी अपना 50वी वर्षगांठ मना रहा है। 23 मार्च से प्रारंभ चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो कय रामनवमी उत्सव में हर रोज विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन का आयोजन हो रहा है ,इसी श्रंखला में आज 28 मार्च को भंडारा के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री मनीष राय ,दीपक मदनकर एवं नंदू भैया और उनकी मंडली द्वारा श्री राम जन्मोत्सव में श्री राम जी के भजनों की श्रंखला ने श्री राम मंदिर बड़े ही धूमधाम से समा बांधा राम जी के भजनों पर सभी श्रद्धालु झूम उठे। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जय गोपाल सिंह, सचिव श्री विवेक पाठक, सह सचिव श्री अमित कुमार वसाणी, कोषाध्यक्ष रमन खन्ना,सह कोषाध्यक्ष कैलाश सोनी, मनीष शर्मा, पीके साहू, दीपक डोलारे ,सावरी वरिष्ठ नागरिक संघ के सचिव श्री दिनेश भाई वसाणी, डॉक्टर चंद्र मोहन गुप्ता ,श्री एम एम बोकड़े, श्रीमती कविता वसाणी, श्रीमती पाठक, मयूरी जोशी, नीलम सिंह, आदि ने बड़े उत्साह से इस कार्यक्रम को सफल बनाया 29 मार्च से श्री अखंड रामायण पाठ की शुरुआत होगी 30 मार्च दोपहर 12:00 बजे श्री राम जन्मोत्सव और शाम को भव्य शोभायात्रा का आयोजन है।