क्राइम

युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या ; खुली आँखोंसे हत्या देखने वाला परिवार भयभीत

Spread the love
जान बचाने के चक्कर मे युवक भागता रहा तथा हत्यारे उसका पीछा करते रहे
अमरावती / संवाददाता
                युवक के कत्ल की वारदात शहर से सटे नांदगांव पेठ में घटित हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस युवा का कत्ल हुआ वह अपनी जान बचाने सडक पर भागता रहा तथा हत्यारे उसका पीछा करते रहे. प्रत्यक्षदर्शी सिंगनजूड़े परिवार के मुताबिक जिस युवक को मौत के घाट उतारा गया वह अपनी जान बचाने जोर जोर से चिल्लाता रहा . पर भोर का समय होने से कोई उसकी मदत नही कर पाया. हत्यारे युवको ने अपनी जान बचाने भाग रहे इस युवक पर सिंगनजुड़े परिवार के बरामदे में ही धारदार शस्त्र से वार कर उसको मौत के घाट उतारा. वारदात सुबह 4 बजे की बताई जा रही है.
        प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोर का समय होने से नांदगांव पेठ निवासी गहरी नींद में थे.तभी शिव पार्बती नगर निवासियों को बचाव बचाव की आवाज सुनाई दी. पर गहरी नींद के कारण किसी ने बाहर क्या हो रहा है .इतने में लक्ष्मण सिंगनजूड़े  परिवार को घर के बरामदे से किसी शक्श की बचाव बचाव की आवाज सुनाई दी. बरामदे से आवाज आने से  सिंगनजूड़े परिवार की नींद उचट गई. बाहर माजरा क्या है यह जानने के लिए जैसे ही लक्ष्मण आगे बढ़े तो उन्हें उनकी बीबी ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया. तथा सलाह दी कि वह दरवाजा खोलने के बजाए खिड़की से झांककर देख ले कि माजरा क्या है.
       उन्होंने जैसे ही खिड़की खोली तो उन्हें एक 25 साल का युवक बचाव बचाव करते गिड़गिड़ाता नजर आया. वे कुछ निर्णय ले पाते इससे पहले ही उस युवक का पीछा करते दो युवक आए तथा उसमेंसे एक युवक ने उसके पास के हथियार से गिड़गिड़ानेवाले युवक का गला रेत दिया. तथा उसके शरीर पर कई वार कर भाग गए. घटना के बाद यह परिवार कुछ समय के लिए सहम गए. थोड़ी देर सम्हलने के बाद उन्होंने पुलिस को इत्तला की.
          घटना के बारे में पता चलते ही डीसीपी विक्रम साली  मौका ये वारदात पर पहुंचे. डॉग स्कॉट तथा फिंगर एक्सपर्ट को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. गौरतलब बात यह है की मृत युवक तथा हत्यारे दोनो ही अनजान है. युवक गाड़ी से आए थे या अन्य वाहन से ? हत्या के पीछे की वजह क्या है ? ऐसे कई अनगिनत सवाल पुलिस के आगे खड़े है. इस कत्ल की गुत्थी सुलझाने पुलिस  अपनी जांच में तेजी ला रही है.
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
Close