अपघात

शॉर्ट कट के चलते ९ लोगो की गई जान 

Spread the love
पांच किलोमीटर का चक्कर बचाने के लिए ड्राईवर ने दांव पर लगा दी 29 जानें
सिरोही ( राजस्थान ) / नवप्रहार डेस्क 
                 पाच किलो मीटर का चक्कर बचाने के चक्कर में  चालक ने गाड़ी गलत दिशा में  मोड़ दी । और हवा के स्पीड से बाते करनेवाला वाहन आगे से आ रहे टैंकर से टकरा गया । इस दुर्घटना में पांच लोगो की मौके पर मौत हो गई थी। और चार ने इलाज कें दौरान दम तोड दिया । दुर्घटना राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित पिंडवाडा क्षेत्र घटित हुई।
दरअसल उदयपुर – पालनपुर फोर लेन रोड पर यह हादसा कल रात हुआ। तूफान सवारी गाड़ी में करीब 29 लोग सवार थे। इनमें से करीब 25 उदयपुर के रहने वाले थे और ये सभी गमेती जाति के थे। ये सभी लोग बालोतरा क्षेत्र में एक मंदिर निर्माण के दौरान मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उदयपुर से पाली की ओर मुड़ने के लिए पांच किलोमीटर का रूट तय करना था, लेकिन चालक ने गाड़ी को गलत दिशा में दौड़ाना शुरू कर दिया। वह करीब ढाई से तीन किलोमीटर का रूट बचाना चाह रहा था, लेकिन इससे पहले ही सामने से आ रहे टैंकर से गाड़ी की टक्कर हो गई और अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि करीब पांच किलोमीटर का रूट बचाने में करीब पांच लीटर पेट्रोल बचाया गया, जिसकी कीमत करीब पांच सौ रुपए थी। लेकिन नौ लोगों की जान चली गई।
गलत दिशा से आ रहे टैंकर ने सही दिशा में जा रहे नौ लोगों को कुचला, छह की मौत 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार सवेरे साढ़े चार बजे भी बड़ा सड़क हादसा हुआ था। यह हादसा बूंदी जिले के हिंडौली इलाके में टनल से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर हुआ था। गलत दिशा से आ रहे एक टैंकर ने सामने से आ रही कार को जबरदस्त टक्कर मारी थी। इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। उसमें नौ लोग सवार थे। तीन अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। सभी लोग एमपी के देवास के रहने वाले थे। सभी खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए आ रहे थे। उल्लेखनीय है कि ट्रेलर ने दो किलोमीट कर रास्ता बचाने के लिए गलत दिशा रूट लिया, जिससे करीब दो सौ रुपए का पेट्रोल जरूर बचा, लेकिन छह लोगों की मौत हो गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

मुख्य संपादक : संजय पांडे

Related Articles

Back to top button
Close
Close