भीषण आग से जली दो दुकानों का सामान
भंडारा नवप्रहार प्रतिनिधी
राजहंस
भंडारा जिले के जवाहर नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शाहपुर में बीती रात दो दुकानों में भीषण आग की घटना घटित हुई। 25 जून की रात लगभग 1 बजे शाहपुर रोड पर स्थित नूतन हार्डवेयर और सौरभ इंटरप्राइजेज में आग लग गई। इस हादसे में दोनों दुकानों का इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर सामान जलकर खाक हो गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। नूतन हार्डवेयर और सौरभ इंटरप्राइजेज में आग लगने की सूचना मिलते ही स्टेशन स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गया। दमकल विभाग द्वारा कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
आग की इस घटना ने क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।
भीषण आग से जली दो दुकानों का सामान